प्याज निर्यात पर 40% शुल्क को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा
प्याज निर्यात पर 40% शुल्क को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा
डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने देश से प्याज के निर्यात पर पाबंदियां लगा दी है। सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और इसकी कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी का भारी-भरकम शुल्क लगाया गया है, जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है।
इसके बाद अब रतलाम जिले में प्याज उत्पादक किसान और विभिन्न किसान संगठनों ने मंडियों में नीलामी बंद करवा कर आंदोलन की शुरुआत कर दी। आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक प्याज पर से 40% निर्यात शुल्क का निर्णय वापस नहीं लिया जाता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा निर्यात शुल्क 40% किए जाने से प्याज की कीमतों में 10 से 12 रुपए प्रति किलो की कमी आ गई है। जिसकी वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों को 2 दिन पूर्व जहां प्रति क्विंटल प्याज पर 2800 रुपये प्राप्त हो रहे थे। वहीं, निर्यात शुल्क लगाए जाने के बाद दाम घटकर 1600 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल ही रह गया है। किसान संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार प्याज निर्यात शुल्क लगाए जाने का फैसला वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय मे इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा।
0 Response to "प्याज निर्यात पर 40% शुल्क को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा"
एक टिप्पणी भेजें