नवागत एसपी ने पदभार किया ग्रहण
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
Comment
नवागत एसपी ने पदभार किया ग्रहण
रतलाम। जिले के नए एसपी राहुल लोढा आज दोपहर रतलाम पहुंचे। जहा एडिशनल एसपी राकेश खाखा सीएसपी हेमंत चौहान रक्षित केंद्र प्रभारी जगदीश पाटिल ने नए एसपी का स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार 3:30 बजे नवागत एसपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पद ग्रहण किया। जहा एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने उनका स्वागत कर रतलाम जिले का चार्ज सौंपा । फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि रतलाम के पूर्व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का स्थानांतरण भोपाल हुआ है। वहीं, जिले के नए एसपी बुरहानपुर से रतलाम स्थानांतरित हुए हैं।
पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत एस पी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि बेसिक पुलिसिंग को स्ट्रांग करना उनकी प्राथमिकता है। नवाचार पर एसपी ने कहा की मेरा मानना है की। समाज के हर वर्ग से बातचीत की जाएगी । जो अच्छे कार्य रतलाम में हो रहे हे उससे भी हम सिखेंगे, और यह की प्रोब्लम से मे भी कुछ सिखुगा। और उसको बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे। हम बेसीक पुलिसिंग स्ट्रांग करने के लिए प्रयास करेंगे।
वही एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की रतलाम में जो ज्वलन मुद्दे लगातार हमारे समाने आ रहे हैं। उसके उपर हम बेहतर से बेहतर काम करेने का प्रयास करेगे। और इंशोल करेगें हमारे जो सारे पुलिस अधिकारी कर्मचारी है वो जनता के लिए लोगो के लिए काम करेंगे।
आम जनता को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए थाना स्तर पर बेहतर पुलिसिंग करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करेंगे। नशे के कारोबार करने वाले और नशे के कारोबार पर भी सख्त कार्रवाई करने और अंकुश लगाने की बात नवागत एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कही है।
0 Response to "नवागत एसपी ने पदभार किया ग्रहण"
एक टिप्पणी भेजें