जिला बनाने की मांग को लेकर जावरा बंद सफल
गुरुवार, 10 अगस्त 2023
Comment
जावरा की आम जनता ने भी पूरा दिया समर्थन
डेस्क रिपोर्ट। जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को जावरा पूरी तरह से बंद रहा. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले जावरा जो मप्र की सबसे बड़ी तहसील भी हे को जिला बनाने के समर्थन में भारी संख्या में जावरा के सभी व्यापारी ने अपने व्यापारिक संस्थानों को बंद रखा. इसके अलावा निजी स्कूल और कृषि उपज मंडी में भी जावरा बंद को समर्थन दिया ।
जावरा को जिला बनाने के लिए किए गए आज के बंद को जावरा की आम जनता ने भी पूरा समर्थन दिया. जावरा की बाजारों, सड़कों पर आज सन्नाटा सा पसरा रहा. इस बंद को चेतना मंच की तरफ से भी समर्थन दिया गया. यहां के स्थानीय नेताओं ने भी बंद को लेकर काफी सक्रियता दिखाई सभी प्रमुख बाजारों में दुकानों के शटर ही नहीं खुले। कुछ दुकानें खुली तो युवा समिति के लोगों ने गुलाब का फुल देकर उन्हें बंद का समर्थन करने का आग्रह किया। सुबह से ही युवाओं ने नगर में वाहन रैली निकालकर लगातार बंद रखने का आग्रह किया।
0 Response to " जिला बनाने की मांग को लेकर जावरा बंद सफल "
एक टिप्पणी भेजें