पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
बुधवार, 16 अगस्त 2023
Comment
पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
जावरा। भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति ने जावरा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अफीम संबंधित समस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांगों का माननीय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमें आसपास के सभी गांव से किसान एकत्रित हुए ।जानकारी के अनुसार कार्यक्रम सनी मैरिज गार्डन में रखा गया था जिसका नेतृत्व जावरा पिपलोदा तहसील अध्यक्ष निर्भय राम आंजना जड़वासा और जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत जड़वासा ने किया इसमें भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष माननीय नरसी दास बैरागी जी राष्ट्रीय संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट महासचिव भोपाल सिंह चित्तौड़ जिलाध्यक्ष भेरूलाल चिक्सी मनासा तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह गौर सीतामऊ से रामचंद्र डांगी राधेश्याम और जड़वासा बरखेड़ी पींगराला सेमल खेड़ी मानन खेडा के कई किसान मौजूद थे।
5 सूत्री मांगों में ,97 98 से अब तक कटे सभी पंट्टो की बहाली, सि पि एस पद्धति वाली खेती को समाप्त करना, अफीम के दाम बढ़ाए जाएं, अफीम की गुणवत्ता किसान के सामने जाची जाए, और एनडीपीएस की धारा 8/15 को समाप्त की जाए भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सभी किसान तारों के साथ पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद समिति की एक मीटिंग रखी गई और कुकड़ेश्वर तहसील के किसानों की मांग पर 18 तारीख को दिल्ली सरकार वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन देने की रूपरेखा बनाई गई।
0 Response to " पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें