सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या
सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या
डेस्क रिपोर्ट। सिवनी में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी
के अनुसार सिवनी शहर के बारापत्थर क्षेत्र में गत रात पुराने विवाद पर बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली मारकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने के बाद घायल युवक योगेश अग्रवाल को नागपुर रेफर कर दिया गया। यहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल मृतक के शव का नागपुर पुलिस द्वारा पीएम कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कुल पांच लोगों पर नामजद अपराध दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी बिज्जू उइके समेत दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है।
0 Response to " सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या"
एक टिप्पणी भेजें