पत्रकार का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, हत्या की आशंका
पत्रकार का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, हत्या की आशंका
डेस्क रिपोर्ट। अब मध्य प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में रेल पटरी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक पत्रकार का शव मिला है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार, मामला मंडी थाना क्षेत्र का है। रेल पटरी के पास पड़े शव को देखकर लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त पत्रकार योगेश योगी उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
जब घटना की जानकारी परिजनों को दी गई तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। बताया गया कि एक-दो दिन पहले उसके साथ एक युवक ने हाथापाई की थी। परिजनों से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
0 Response to "पत्रकार का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, हत्या की आशंका"
एक टिप्पणी भेजें