-->

Featured

Translate

पुलिस का रेस्क्यू ,बालिकाओ को वेश्यावृति से मुक्त कराया
f

पुलिस का रेस्क्यू ,बालिकाओ को वेश्यावृति से मुक्त कराया

                                      तीन नाबालिग बालिकाओ सहित आरोपि गिरफ्तार

                                   

डेस्क रिपोर्ट। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए परवलिया के बांछडा डेरे से तीन नाबालिग बालिकाओ को वेश्यावृति से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां पर एक महिला अपनी बेटी सहित रिश्तेदारों की बेटियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल रही थी। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी महिला फरार हो गई, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि परवलिया में बांछड़ा डेरे पर शीला पति अशोक चौहान नामक महिला अपनी बेटी सहित रिश्तेदारों की बेटियों से राशि वसूल करवा रही है। तत्काल कोई एक्शन लिया जाए, तो बड़ी सफलता मिल सकती है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सीएसपी जावरा के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया और रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। तीन नाबालिग को चंगुल से मुक्त कराते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार किया।

प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में मौके पर पूरी टीम मौजूद हुई और जैसे ही पुंटर द्वारा इशारा करने पर फोर्स द्वारा तत्काल दबीश दी गई। पुलिस को देखकर सकरी गली का फायदा उठाकर आरोपिया मौके से फरार हो गई। आरोपी महिला मकान की तलाशी लेने पर कमरे में से तीन नाबालिग बालिकाओ को रेस्क्यु कर 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

मौके से पुलिस ने दीपक पिता रूपेश सांवरिया जाति प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी 514/18 मेघदुत नगर विजयनगर इन्दौर (.प्र.), मयूर पिता रमन भाई तरबदा उम्र 28 वर्ष निवासी देरोबी तहसील संखेडा जिला छोटा उदयपुर गुजरात, नितेश पिता गणपतसिंह परमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आथमना पोस्ट अडदरा
तहसील कालोल जिला पंचमहल गुजरात, दीपक कुमार पिता सक्कुर भाई चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आम्बा वाला फलिया तहसील-गोगोबा जिला पंचमहल गुजरात। रेस्क्यू कार्रवाई में शिला पति अशोक चौहान जाति बांछड़ा निवासीपरवलिया बांछड़ा डेरा थाना रिगंनोद जिला रतलाम फरार हो गई जिसकी तलाश की जा रही है।

0 Response to "पुलिस का रेस्क्यू ,बालिकाओ को वेश्यावृति से मुक्त कराया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article