-->

Featured

Translate

ऑनलाइन दोस्ती में कैसे ठगे जा रहे ..........
f

ऑनलाइन दोस्ती में कैसे ठगे जा रहे ..........

                                         ऑनलाइन दोस्ती की जाल में फंसकर 25 हजार गवांय

                                   

डेस्क रिपोर्ट। अगर आप के भी फेसबुक अकाउंट पर किसी महिला या लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही वह आपसे चैटिंग करने लगती है और खुद को विदेशी नागरिक बताते हुए आपसे दोस्ती करने की बात कहती है तो सावधान हो जाएंक्योंकि इन दिनों साइबर क्राइम में महिलाएं लड़कियां भी शामिल हो गई हैंफेसबुक अन्य सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर स्पैमर हसीनाएं इन दिनों लोगों को जमकर चुना लगा रही हैंहैरानी वाली बात तो यह है कि इन स्पैमर हसीनाओं की जाल में फंसकर लोग लुटे भी जा रहे हैं और समाज में अपनी मान प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए इसकी शिकायत भी नहीं कर रहे हैंऐसे में इसका फायदा उठाकर यह महिला साइबर क्रिमिनल्स इन दिनों फेसबुक के जरिए लोगों को रोजाना ठग रही हैंऐसी ही स्पैमर्स का शिकार हुए शहर के कुछ लोग पुलिस से शिकायत करने की बजाए अपने सगे को अपनी आप बीती सुनाईवहींपुलिस के साइबर सेल एक्सपर्ट ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने चुके हैं 

 गल्र्स बन कर रहीं दोस्ती ......

जानकारी के अनुसार इन स्पैमर हसीनाओं का शिकार हुए लोगों ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि यह सबसे पहले आपको खुद ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैंजब आप उनकी प्रोफाइल चेक करेंगे तो पता चलेगा कि वे कॉल गर्ल और पैसा ऐंठने वाली हैंइसमें कुछ एनआरआई भी हैंयानी कि उनकी पैदाइश इंडिया में हुई हैलेकिन वह यहां कभी रहीं नहींविदेशी दोस्त बनाने की होड़ में लोग आसानी से इनका फ्रेंड रिक्वेस्ट भी एकसेप्ट कर ले रहे हैंइसके तुरंत बाद यह हसीनाएं आपसे दोस्ती करने के लिए आपके इन बाक्स में मैसेज करना शुरू कर देती हैंइनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह सभी एक ही तरह की बात करती हैं और अपनी प्रोफाइल से लेकर अपनी डिटेल भी एक जैसी ही बताती हैं 

जाल में फंसकर 25 हजार गवांय .....

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के फेसबुक पर मुंबई की एक युवती की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आईफिर उसकी जाल में फंस गयाइसके बाद उसे 25 हजार रुपए भी भेज दियास्पैमर के यह कहने पर कि वह लखनऊ चुकी हैवह खुद उससे मिलने वहां पहुंच गयालेकिनवहां पहुंचने के बाद फेसबुक पर तो वह ब्लॉक हो ही चुका था और स्पैमर लड़की का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गयासमाज के डर से उसने पुलिस में  शिकायत भी नहीं कीसाइबर सेल से जुड़े जानकार बताते हैं कि शहर में दर्जनों लोग इन स्पैमर का शिकार होकर लाखों रुपये ठगी का शिकार हो चुके हैंलेकिन समाज में अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से वे पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं जा रहे 

0 Response to "ऑनलाइन दोस्ती में कैसे ठगे जा रहे .........."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article