पटवारियों की तिरंगा यात्रा, और पुलिस की .........???
पुलिस ने रोका रास्ता,प्रदर्शनकारी पटवारी हो गए उग्र
डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में प्रदेशभर के पटवारी एकत्रित हुए। यहां पर अटल पथ से तिरंगा यात्रा निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच किया। किन्तु पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उनका रास्ता रोक दिया । इससे प्रदर्शनकारी पटवारी उग्र हो गए तथा उन्होंने शासन के खिलाफ नारेबाजी आरम्भ कर दी।
पिछले 3 दिन से सामूहिक अवकाश पर रहने वाले पटवारियों ने शनिवार को भोपाल में आंदोलन का रास्ता अपना लिया। लगभग 11 बजे बाद पटवारियों की तिरंगा यात्रा आरम्भ हुई। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उनके समक्ष अपनी मांगें रखना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
दरअसल, मध्यप्रदेश में पटवारियों को 1998 में तय किए गए वेतनमान के मुताबिक ही वर्तमान में वेतन दिया जा रहा है। बीते 25 वर्षों में राज्य के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई है। जबकि, पटवारियों से पूरे सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पद स्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख) के वेतनमान में कई बार बढ़ोतरी की गई। पटवारी वेतनमान पे ग्रेड 2800 के लिए 2007 में पटवारी महाअधिवेशन सनावद में ऐलान किया गया था। राजस्व मंत्री ने 2800 पे-ग्रेड किए जाने का लिखित आश्वासन दिया था, मगर अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है।
0 Response to "पटवारियों की तिरंगा यात्रा, और पुलिस की .........???"
एक टिप्पणी भेजें