खड़ी कार में लगी आग हुई जलकर खाक
दुकान पर खड़ी कार में लगी आग हुई जलकर खाक
रतलाम। दुकान पर खड़ी एक कार में आज शाम आग लग गई आग लगने से कार जलकर खाक हो गई आग पर काबू फायर ब्रिगेड की लारी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक कार पूरी
जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार घटना महू रोड की है जहां शाम करीब 7:00 बजे एक वेल्डिंग की दुकान पर खड़ी कर में वेल्डिंग किया जा रहा था तभी वेल्डिंग से उठने वाली चिंगारी से कार में आग लग गई जिसे आसपास के दुकानदारों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से बढ़ गई और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई
0 Response to "खड़ी कार में लगी आग हुई जलकर खाक "
एक टिप्पणी भेजें