मोबाईल
गेम फिर बना नाबालिग के मोत की वजह
डेस्क रिपोर्ट। मोबाईल गेम के कारण फिर एक परिवार का हंसता-खेलता चिराग बुझ गया। फिलहाल मामला पुलिस जांच में है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर मोबाइल गेम को ही आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी सामने आई है कि मृतक कृष्णा मोबाइल गेम खेलने का आदी था। इसलिए घटना के बाद मोबाइल भी जब्त किया है। परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर मोबाइल गेम के चलते आत्महत्या करना सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ के ग्राम आकली शिवदास निवासी कृष्णा पिता परमानंद बैरागी (उम्र 15 वर्ष) दिनभर मोबाइल में गेम खेलता रहता था। परिजन भी कृष्णा की इस आदत के कारण उसे टोकते रहते थे। शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे जब घर में कृष्णा अकेला था और बड़ी बहन पूजा पानी भरने गई थी। तभी कृष्णा ने फांसी लगा ली। बहन जब पानी भरने के बाद वापस लौटी तब उसने देखा की उसका भाई फांसी के फंदे पर झूल रहा था। माता पिता गमी के कार्यक्रम में शामिल होने कहीं बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
0 Response to " मोबाईल गेम फिर बना नाबालिग के मोत की वजह"
एक टिप्पणी भेजें