कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच की मौत
कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच युवकों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। खंडवा में देर रात कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फटे के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक खरगोन के कसरावद के रहने वाले बताए जा रहे हे।
जानकारी के अनुसार हादसा खंडवा के नर्मदा नगर थाने के अंतर्गत आने वाली पुनासा चौकी क्षेत्र के दौलतपुरा फाटे के पास गुरुवार देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि खरगोन जिले के कसरावद के रहने वाले पांच युवक गुरुवार रात कार ( MP 09 WG0293) में सवार होकर दौलतपुरा में हुए किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। दौलतपुरा फाटे के पास के पास सामने से आर रहे ट्रक (MP13 ZE2709) से उनकी कार जा भिड़ी। हादसे में कार सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में बुरी तरह फंस गए थे। शव निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद पुनासा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार सुबह युवकों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए।
0 Response to "कार और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच की मौत "
एक टिप्पणी भेजें