हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर
अशोक गायरी
सहित चार
आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। अंतर
राज्य चोर गिरोह और हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी सहित चार अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 2 महीने
में राजस्थान और मध्य प्रदेश में 10 जगह
चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिनमें 7 पर
प्रकरण दर्ज हुआ। तीन पर अभी कार्रवाई चल रही है। इनके कब्जे से हथियार, नगदी
तथा जेवर भी बरामद किए गए हैं।
प्रेस वार्ता में नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना क्षेत्र जावरा दल द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सादाखेडी से नागदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर 8 लेन
अण्डर ब्रिज के नीचे चार पांच लोग हथियार से लैस होकर बैठे है। शराब पीते हुए किसी पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने की बात कर रहे है। दल
द्वारा दबिश दी गई और 5 आरोपियों
को गिरफ्तार किया गया जिसमें आगर मालवा का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी अपने चार अन्य साथियों के साथ योजना बना रहा था।संतोष तेली, हरलाल
गुर्जर, बन्टी
उर्फ बन्टू राठौड, दिलखुश
गायरी को गिरफ्तार किया गया। अशोक 1995 से
चोरी की वारदात में सक्रिय है। वारदात को अंजाम देने के लिए चार पहिया वाहन का उपयोग करता है।
आरोपियों से हथियार जेवर तथा नगदी बरामद
इन्चार्ज नगर पुलिस अधीक्षक जावरा के
नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार एक रिवाल्वर, दो
जिन्दा कारतुस, एक
लोहे का सरिया, दो
10-10 फीट की सफेद रंग की रस्सी, एक
पेचकस,एक प्लायर, एक
छोटा चाकू व अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से बरामद किए। औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 464/03.08.23 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स
एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया ।
जावरा
में भी की थी चोरी
अरिहन्त कालोनी जावरा से रात को सुने मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपये चुराना तथा अपराध क्र 399/23 धारा
457,380 भादवि में 05 जुलाई
23 को ग्राम रेवास थाना औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा मे रात्री के समय घर के अन्दर घुसकर नगदी रुपये चुराना बताया। आरोपियों से थाना जावरा के अपराधों में चोरी गया मश्रुका बरामदगी के लिए न्यायालय पेश कर पी आर लेकर चुराई गई सोने चांदी की रकम एवं नगदी रुपए जब्त किए।
0 Response to " हिस्ट्रीशीटर अशोक गायरी सहित चार आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें