लड़ना झगड़ना बंद करिए, प्रेम में बड़ी ताकत.......
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
Comment
लड़ना झगड़ना बंद करिए, प्रेम में बड़ी ताकत.......
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में गदर के प्रमोशन के लिए आए सन्नी देओल पत्रकारों से मुखातिब हुए। फैंस का प्रेम देख बेहद प्रसन्न सन्नी ने राजनीति को छोड़ पत्रकारों से कई विषयों पर बात की। प्रेस वार्ता की शुरुआत में ही उन्होंने कह दिया कि कृपया राजनीतिक प्रश्न न पूछें। अब ये देखना हे की उनका ज़मीर जागा हे, या हर फ़िल्मी कलाकार की तरह अपने मतलब के लिए नौटंकी की जा रही हे।जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि मैं गदर 2 की सफलता के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं और मेरी हर फिल्म मैं यही संदेश दूंगा कि जिंदगी में सच्चाई का हमेशा साथ दें। सच्चाई के साथ जीना बहुत मुश्किल है लेकिन वही एकमात्र रास्ता है जो आपके जीवन को सफल बनाता है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सन्नी ने कहा कि यह मोहब्बत की फिल्म है। हर कोई प्यार, अमन और शांति चाहता है। मैं यही कहना चाहता हूं कि हम सभी को लड़ना झगड़ना बंद करना होगा।
गदर 3 के सवाल पर सन्नी ने कहा कि कुछ अच्छा सोचना चाहिए लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।सन्नी ने कहा कि गदर 2 को लेकर इतना अच्छा रिस्पांस होगा यह नहीं सोचा था लेकिन जनता ने इसे भरपूर प्यार दिया। लगा था या तो इस फिल्म को उतना ही प्यार मिलेगा या जनता इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगी।
0 Response to "लड़ना झगड़ना बंद करिए, प्रेम में बड़ी ताकत......."
एक टिप्पणी भेजें