वर्तमान दौर में सबसे ज्यादा जरूरत इंसानियत की - शरद जोशी
विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े - विवेक नागर
लक्ष्य
निर्धारित कर
आगे बढ़ें:
विवेक नागर
विशेष अतिथि विकासखंड स्त्रोत केंद्र समंवयक (जनपद
शिक्षा केंद्र) विवेक
नागर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अवसर हैं. विद्यार्थी
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, सफलता
जरूर मिलेगी. समाजसेवी
सैयद मुख्तियार अली ने कहा कि किसी एक विषय में नम्बर कम आए तो निराश न हों. हौंसला
बनाए रखकर आगे की पढ़ाई जारी रखें. भटकने
से बचें, तालीम
के रास्ते पर चलकर ही कुछ बना जा सकता है. सेवानिवृत्त
प्राचार्य मोहम्मद यूनुस खान (इंदौर)
ने कहा कि दसवीं-बारहवीं के बाद के चार-पांच वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यहीं
से बच्चों को आगे का रास्ता यानी कैरियर चुनना है. अच्छी
शिक्षा हासिल कर देश को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करें. ओमान
के क्रिकेटर शोएब खान ने कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. जब
ईमानदारी से अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करोंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.
मेघावी
विद्यार्थियों के
साथ खिलाड़ी
व समाजसेवी
भी सम्मानित
समारोह में अतिथियों ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक लाने वाले 93 विद्यार्थियों के साथ नीट की परीक्षा में सफल रही छात्रा फरहाना शाह जवाहर नगर, परवीन मंसूरी (भाटी बड़ोदिया), आलिया खान (जय भारत नगर), वन-डे क्रिकेट वर्ल्डकप क्लीफाय मैचों में ओमान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी व रतलाम निवासी क्रिकेटर शोएब खान, नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले आरिश खान, नेशनल फूटबाल स्पर्धा में भाग लेने वाले अशवद खान, समाजसेवी सैयद शाहिद मीर व पत्रकार आरिफ कुरैशी को शील्ड, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
0 Response to "वर्तमान दौर में सबसे ज्यादा जरूरत इंसानियत की - शरद जोशी"
एक टिप्पणी भेजें