आशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला
आशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला
जानकारी के अनुसार नलखेड़ा थाना क्षेत्र की एक आशा कार्यकर्ता ने स्थानीय पुलिस थाने पर शिकायत की है, कि उसका पति इंदौर में काम करता है और उसके दो छोटे बच्चे है। करीब 15 दिन पूर्व बिजली कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार उसके घर आया था, बिजली का तार डायरेक्ट लगा होने और मीटर नही लगा होने के कारण डराने लगा कि तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगा और नौकरी से हटवा दूंगा।
पीड़िता ने शिकायत में आगे बताया कि शनिवार दोपहर सुपरवाइजर फिर आया, तब वह घर पर अकेली थी। जहां उसके द्वारा मर्जी के बिना जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया गया। आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर विद्युत वितरण कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ धारा 376, 452, 506, एससी, एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है जिसको पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
0 Response to "आशा कार्यकर्ता के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला "
एक टिप्पणी भेजें