बढ़ते अपराधों और नशे के कारोबार के विरोध में जनता आंदोलन
बढ़ते अपराधों और नशे के कारोबार के विरोध में जनता आंदोलन
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में जिस तरह से शनिवार को ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बढ़ते हुए अपराधों पर कलेक्टर इलैया राजा टी और कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को पत्र लिखा और अपराधों की रोकथाम के लिए नाइट कल्चर पर लगाम लगाने के विषय में विचार की बात कही , इस बयान के बाद निश्चित ही इंदौर की जनता को ये अहसास हो गया की बीजेपी के महापौर प्रदेश में सरकार उसके बाद भी महापौर को इस तरह प्रशासन को पत्र लिखकर निवेदन करना इसको जनता समझ गई , इंदौर को सुरक्षित रखने के लिए इंदौर के लोगों को ही एकजुट होना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार इंदौर के सभी लोकल वाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर अपील की जा रही है कि इंदौर को सुरक्षित रखने के लिए इंदौर के लोगों को ही एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए सभी नागरिक एक दूसरे से अपील कर रहे हैं कि वे सोमवार सुबह 9.30 बजे रीगल तिराहे पर एकत्रित हों और नशे और अपराध के खिलाफ आंदोलन करें। इस आंदोलन को कोई एक संस्था या समूह नहीं चला रहा है बल्कि लोगों ने खुद यह आंदोलन शुरू किया है और एक दूसरे से एकजुट होने के लिए निवेदन कर रहे हैं।
आंदोलन की तैयारी के लिए इंदौर के नागरिक घरों में बैनर पोस्टर तैयार कर रहे हैं। खुद हाथों से तख्तियां बना रहे हैं और उस पर नशे और अपराध के खिलाफ स्लोगन लिख रहे हैं। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी अपना योगदान दे रहे हैं।
0 Response to "बढ़ते अपराधों और नशे के कारोबार के विरोध में जनता आंदोलन "
एक टिप्पणी भेजें