
कलेक्टर ने 10 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर
कलेक्टर ने 10 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के 10 व्यक्तियों को आपराधिक गतिविधयों में लिप्त होने के कारण आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
जानकारी के अनुसार जिन 10 व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें चिराग उर्फ यूडी पिता राकेश कुलपारे थाना क्षेत्र नीलगंगा, संजय उर्फ संजू पिता बालाराम मालवीय थाना क्षेत्र घट्टिया, गोलू उर्फ ओमप्रकाश पिता हरिशंकर ललावत थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, राज बैरागी पिता श्याम बैरागी थाना क्षेत्र महाकाल, नोरबट पिता बंटू उर्फ बरनाट थाना क्षेत्र नीलगंगा, सुल्तान पिता हुसैन शाह थाना क्षेत्र घट्टिया, जसवंत उर्फ मोनू भदौरिया पिता जयसिंह थाना क्षेत्र माधव नगर, अमन पिता राजेन्द्र यादव थाना क्षेत्र नीलगंगा, राकेश पिता बगदीराम थाना क्षेत्र घट्टिया, अनिल पिता दयाराम थाना क्षेत्र महिदपुर शामिल हैं।
0 Response to "कलेक्टर ने 10 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर"
एक टिप्पणी भेजें