15000 हजार का इनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में
15000 हजार का इनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में
थाना प्रभारी के अनुसार कंजर गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी द्वारा निर्देश दिए गए थे इस बार टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। थाना आलोट के अप.क्र.88/16 तथा अप.क्र.89/16 मे स्थायी वारंटी विनोद कंजर निवासी लाखाखेडी थाना गंगधार जिला झालावाड, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। वारंटी कंजर की गिरफ्तारी पर पन्द्रह हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद कंजर पर लूट, चोरी, हफ्ता वसूली, मारपीट के प्रकरण दर्ज है। जिसमे थाना आलोट पर अप.क्र.88/16 धारा 327, 294, 506, 195-ए, 387, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 89/2016 धारा 379 भादवि, थाना बरखेडा के अपराध क्रमांक 43/22 धारा 147, 323, 327, 294 भादवि, अपराध क्रमांक 27/23 धारा 392, 341 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत कायमी की गई है।
0 Response to "15000 हजार का इनामी आरोपी पुलिस गिरफ्त में "
एक टिप्पणी भेजें