सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रोवर ने दिखाया आइना
इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रोवर ने दिखाया आइना
डेस्क रिपोर्ट। सच बोलने की हिम्मत आजकल इस वर्तमान हालत में
बहुत कम लोगो में बची हे जो आज इंदौर में पधारे इंदौर की सफाई को लेकर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कार्यक्रम में कही । इसके बाद कार्यक्रम में कुछ लोगो ने हुटिंग भी कर दी। ग्रोवर की टिप्पणी से मेयर पुष्य मित्र भार्गव तिलमिलागए उन्होंने
कहा कि इस तरह के फ्राड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए। ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा। अशनीर ग्रोवर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी।
जानकारी के अनुसार अशनीर
ने कहा कि दो तीन बार से सुन रहा हुं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे
खरीद रखा है। इसके बाद कार्यक्रम मे
मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हुटिंग भी की,लेकिन ग्रोवर नहीं रुके और लगातार सफाई व्यवस्था को
कोसते रहे। आयोजकों ने भी उन्हें गलत टिप्पणी पर नहीं रोका।
0 Response to "सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रोवर ने दिखाया आइना"
एक टिप्पणी भेजें