जन आक्रोश रैली में खूब गरजे सज्जनसिंह वर्मा
शनिवार, 16 सितंबर 2023
Comment
जन आक्रोश रैली में खूब गरजे सज्जनसिंह वर्मा
आलोट। एक सच्चा जन सेवक वहां होता है जो अपने आशीर्वाद दाताओं के हर सुख दुख में काम आए । गरीब मजदूर हरिजन पिछड़ा वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई किसने लड़ी उसे ही अपना नेता चुनना चाहिए विधायक मनोज चावला किसने की लड़ाई लड़ते हुए 1 महीने से अधिक जेल में रहे ऐसा होता है नेता, मैं आपको बधाई देता हूं कि आपको ऐसा जनसेवक मिला है जो आपकी हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है।
आज हमने विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है और जो जोश आप लोगों में मैं देख रहा हूं उससे में समझ सकता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस एक बार फिर से अपना परचम फहराएगी और मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकार को हटाकर कमलनाथ की सरकार को लाएगी यह बात आलोट विधानसभा क्षेत्र के बडावदा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुवे कही।
यहां पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा यहां पर मनोज चावला के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल पकते ही चोर लुटेरे डाका डालने आ गए है लेकिन आलोट विधानसभा की फसल का चौकीदार में हु किसी को ऐसे ही फसल नहीं ले जाने दूंगा फसल तो हम ही काटेंगे बिना नाम लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आलोट क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांगने वालों पर बिना नाम लिए निशाना सादा, वही वर्मा ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी से लगाकर अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया।
कार्यक्रम में क्षत्रिय विधायक मनोज चावला के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल , योगेंद्र सिंह जादौन, जनपद उपाध्यक्ष आलोट नरेंद्र सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह डोडिया , राधेश्याम चौहान , शंकर सिंह परिहार ,जगदीश पाटीदार ,भगवान सिंह गुर्जर ,दुर्गालाल अटोलिया ,बड़ावदा नगर परिषद उपाध्यक्ष रशीद पठान , पदमा हिंगड़, अशोक पांचाल ,अभिनव निगम ,विजय भट्ट, डी पी धाकड़, राजेश भरावा ,युसूफ कडापा ,विनोद खारोल, संजू भाटी , रुखसाना खान , तेज शंकर जोशी, लखन डोडिया , सुमित हिंगड़ , जितेंद्र सिंह डोडिया , बंकट राठौड़ , पवन मोदी सहित किसानजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Response to "जन आक्रोश रैली में खूब गरजे सज्जनसिंह वर्मा"
एक टिप्पणी भेजें