
जमुनियाबांध में नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
डेस्क रिपोर्ट। सीधी जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित जमुनिया बांध में नहाने गए शिवपुरवा निवासी 3 लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां मूर्ति विसर्जन करते समय जमुनिया बांध में तीन व्यक्ति डूब गए। तीनों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर की है, यहां जमुनिया बांध में दोपहर 12 बजे 20 से 25 की संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन के समय नहाने के दौरान पांच व्यक्ति अचानक बांध के पानी में अनियंत्रित होने के कारण डूबने लगे जिसमें दो को बचा लिया गया एवं तीन व्यक्ति डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन का पूरा अमला एवं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने पहुंची। लापता तीनों व्यक्तियों की तलाश जारी है। यह हुए हादसे का शिकार सत्यम पिता राजरखन गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी शिवपुरवा थाना कोतवाली। सूरज पिता राजरखन गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुरवा थाना कोतवाली सीधी पुरुषोत्तम पिता चंद्रभान विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सिपुरवा थाना कोतवाली सीधी बताए जा रहे हे।
0 Response to "जमुनियाबांध में नहाने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें