अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले पांच लोग गिरफ्तार
अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले पांच लोग गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। मुखबिर से मिली सूचना के बाद अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले मकान पर सैलाना पुलिस ने दबिश दी, जहां से पुलिस ने करीब 10 लाख का हिसाब भी पकड़ा। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है तीन फरार बताए गए हे।
एसडीओपी सैलाना ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी मोहम्मद अय्युब खान के नेतृत्व में टीम बनाई और आरोपी विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार निवासी धामनोद का अपने घर दबिश दी। यहां पर बडे पैमाने पर सट्टा टेबल संचालित कर रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिखकर, मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाकर हार जीत पर अवैध लाभ कमा रहे थे। पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से दो मोबाईल फोन, एक सट्टा अंक लिखा रजिस्टर व 7350/- नगदी मिले। सट्टा अंक लिखे रजिस्टर ( बहिखाता ) को देखने पर कुल 10,50,000 (दस लाख पचास हजार) रुपये का हिसाब मिला। युसुफ दानिश रतलाम , विनित गेहलोत सैलाना, मुकेश कसेरा सैलाना व इकबाल निवासी सैलाना भी अपने मोबाइल से सट्टा उतारते थे । अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम ने सट्टा टेबल संचालित करने व सट्टा उतरवाने के लिए धामनोद में बिठाया। आरोपियो के उक्त विरुद्द अपराध क्रं.269/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट का अपराध कायम किया गया । इस कार्रवाई में मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा निवासी सैलाना, युसुफ खान निवासी रतलाम और अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम फरार बताए गए है।
0 Response to "अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले पांच लोग गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें