नपा कर्मचारी के खिलाफ दिया आवेदन
बुधवार, 6 सितंबर 2023
Comment
नपा कर्मचारी के खिलाफ दिया आवेदन
जावरा। नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध होडिंग हटाने की मुहिम में कुछ दुकानदारों को टार्गेट बनाते हुए बिना कुछ नोटिस ना चेतावनी ना एनाउसमेंट कराया एकदम से टार्गेट करते हुए अतिक्रमण की कार्यवाही की गई और कर्मचारी द्वारा अभद्र व्यावहार करते हुए तू तुकार से बदतमीजी की गई । कांग्रेस की नगरपालिका होते हुवे कांग्रेस के व्यापारियों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा हे जैसे किसी बिजनेसमैन की सरकार हो।
जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी के खिलाफ करवाई के लिए एक आवेदन आज नगर पालिका परिषद एवं SDM ऑफिस मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी CMO मैडम,अध्यक्ष प्रतिनिधि यूसुफ कड़पा, SDM महोदय को तुरंत करवायी करने के लिए निवेदन किया गया । इस अवसर पर शहर के युवा व्यापारी, अधिवक्ता , सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
0 Response to "नपा कर्मचारी के खिलाफ दिया आवेदन"
एक टिप्पणी भेजें