सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में बुधवार रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा कर पलट गई। कार की हालत देख पता चल रहा था कि कार की रफ्तार ज्यादा थी। माता-पिता सहित उनकी एक चार साल की बच्ची ने भी दम तोड़ दिया।। वे गर्भवती महिला की जांच करवाकर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक हादसा जबलपुर के भेड़ाघाट थानान्तर्गत ग्राम बंधा के समीप हुआ। भेड़ाघाट थाना प्रभारी के अनुसार बेलखेड़ा के सुंदरदेही ग्राम निवासी ओम प्रकाश लोधी की ऑटो पॉर्ट्स की दुकान है। वे बुधवार शाम को गर्भवती पत्नी सविता लोधी (26) चैकअप करवाने कार (एमपी 20 सीएच 7258) से जबलपुर आए थे। उनके साथ चार साल की बेटी वेदिका भी आई थी। पत्नी का चेकअप करवाने के बाद वे रात लगभग 9 बजे अपनी कार से वापस लौट रहे थे। हाई-वे स्थित ग्राम बंधा के समीप चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। इसके कारण कार पुलिया से टकरा गई और लगभग दस मीटर दूर जाकर खेत में पलट गई।
घटना में कार के चिथड़े उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोग पहुंचे और भेड़ाघाट थाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। लोगों का कहना है कि मवेशी को बचाने में कार पलटी है।
0 Response to "सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें