
तीन करोड़ रुपये के कीमती वाहन जब्त , दो आरोपी गिरफ्तार
तीन करोड़ रुपये के कीमती वाहन जब्त, दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
नीमच। नयागांव
चौकी पुलिस ने अवैध रूप से चोरी और फाइनेंस के वाहनों पर नंबर लगाकर तथा
फर्जी दस्तावेज तैयार
कर लोगों को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने
वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों
को गिरफ्तार किया
है। साथ ही लगभग तीन करोड़ के टाटा सिग्ना और अशोक लीलैंड के आठ चेचिस जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार चोरी और फाइनेंस के वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को सही वाहन बताकर विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 18 सितंबर को मुखबिर सूचना पर नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर ने टीम के साथ सीसीआई फैक्ट्री चौराहा हाइवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर चालक मोहम्मद शाकिर उर्फ चिनु पिता मोहम्मद नासिर मेव उम्र 28 साल निवासी विस्तार योजना कालोनी निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके कब्जे से टाटा सिग्ना 5523 बीएस-04 बिना रजिस्ट्रेशन नंबर को जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों साजीद, बबलू और रिजवान की सहायता से चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपी मोहम्मद शाकिर उर्फ चिनु से पूछताछ करने पर प्रकरण में आरोपी साजीद पिता सिद्वदीक खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी साजिद खान की निशानदेही पर पांच टाटा सिग्ना और तीन अशोक लीलैंड के वाहन चेचिस बिना नंबर के फर्जी तरीके से चेचिस नंबर गुदे जब्त किए गए। प्रकरण में फरार आरोपी बबलु निवासी निम्बाहेड़ा और रिजवान निवासी भीलवाड़ी की तलाश की जा रही है। जांच के बाद और भी कई खुलासे होने की उम्मीद हे।
0 Response to "तीन करोड़ रुपये के कीमती वाहन जब्त , दो आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें