बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत ,युवक की दर्दनाक मौत
बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत ,युवक की दर्दनाक मौत
रतलाम। बीती रात बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं।। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मृतक जतिन सदर बाजार सैलाना का रहने वाला है। उसके पिता रूपनारायण कसेरा नमकीन की दुकान संचालित करते हैं। मंगलवार को जतिन अपने नाना से मिलने नामली गया हुआ था। जहां वह अपने मौसी के बेटे कुलदीप कुमावत के साथ बाईक पर घूमने निकला था। नामली तहसील के सामने तेज गति से आ रही एक्टिवा और मोटरसाइकिल टकरा गई। जतिन को सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वह इस घटना में कुलदीप कुमावत, राहुल हाडा और एक अन्य युवक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
0 Response to "बाइक और एक्टिवा की भिड़ंत ,युवक की दर्दनाक मौत "
एक टिप्पणी भेजें