कोठारी ज्वेलर्स में चोरी करने वाले आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10000 के ईनाम घोषित
जावरा। पुलिस द्वारा जिले की सबसे बड़ी चोरी करने वाले चोरो का पता लगाने में कामयाबी हासिल हुई हे । गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान करने पर 4 मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। एक अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।
गौरतलब
रहे के कुछ दिन पूर्व कोठारी ज्वेलर्स के यहां से करोड़ों के सोना और चांदी चुराकर ले गए थे। चोर खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सोने व चांदी की ज्वेलरी लगभग पांच करोड़ रुपए कीमत की चुरा कर ले गए। घटना पर थाना जावरा शहर में अपराध क्रमांक 406/16 सितंबर 23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में अभी पुलिस ने चार लोगों की पहचान कर ली है। उनको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10000 के ईनाम घोषित किया है।
फरार आरोपियों की पहचान गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना, पवन पिता बापुडा पारदी निवासी सदर, कालिया उर्फ़ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल निवासी सदर, मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा चक।
0 Response to "कोठारी ज्वेलर्स में चोरी करने वाले आरोपियों की हुई पहचान"
एक टिप्पणी भेजें