एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मंदसौर। जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का प्रारंभिक तौर पर मानना है कि बेटे ने सौतेली मां और बहन की हत्या कर छत से नीचे छलांग लगा दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हे।
जानकारी के अनुसार मंदसौर के पिपलिया मंडी टीला खेड़ा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। महिला सुनीता पति किशोर माली उम्र 40 साल और बच्ची हिमांशी पुत्री किशोर माली उम्र सात साल की हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्टया लगता है ,यह घटना मृतिका के सौतेले बेटे विनोद पिता किशोर माली उम्र 21 साल के द्वारा घरेलू विवाद के चलते की गई हो।
घटना के बाद छत से कूद जाने से आई चोट के कारण संभावित आरोपी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने आशंका जताते हुए कहा कि मौके की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है की परिवारिक विवाद के चलते विनोद पिता किशोर माली ने पहले अपनी सौतेली मां व बहन की हत्या कर जलाने की कोशिश की, बाद में खुद भी छत पर गया और अंदर से दरवाजा बंद कर छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी एफएसएल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
0 Response to "एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी "
एक टिप्पणी भेजें