
झमाझम बरसात का दौर जारी, स्कूलों में अवकाश घोषित
कई जिलों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
डेस्क रिपोर्ट। मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर तक कई जिलों के लिए चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया था। इनमें इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं। बंगाली की खाड़ी में बने सिस्टम की चलते अभी आगे भी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। रुक-रुककर बरसात का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रह सकता है।
मौसम
विभाग
की
चेतावनी के
चलते
जिले
के
बाजना
में
10 इंच
बारिश
दर्ज
की
गई
जिले
में
औसत
रूप
से
5 इंच
से
अधिक
बारिश
दर्ज
हुई
है।
गत
वर्ष
की
तुलना
में
अभी
भी
5 इंच
बारिश
काम
है।
भारी
बारिश
के
मद्दे
नजर
कलेक्टर नरेंद्र कुमार
सूर्यवंशी ने
आंगनबाड़ी तथा
पहली
से
12वीं
तक
के
स्कूलों में
अवकाश
घोषित
कर
दिया
है।
अध्यापन की
छुट्टी
रहेगी,
बाकी
स्टाफ
को
स्कूल
जाना
होगा।
शनिवार
सुबह
8:00 बजे
तक
बाजना
क्षेत्र में
251 मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई
है
जो
कि
तकरीबन
10 इंच
होती
है।
इसके
बाद
आलोट
क्षेत्र में
171 मिमी
बारिश
दर्ज
हुई
है
जो
कि
करीब
7 इंच
के
आसपास
है
इसी
तरह
रोटी
में
152 मिनी
सैलाना
में
125 मिनी
पिपलोदा में
95 मिली
मीटर
ताल
में
बानो
मिलीमीटर जावरा
में
74 मिनी
रतलाम
शहर
में
85 मिली
मीटर
बारिश
दर्ज
की
गई
है
इस
तरह
जिले
में
औसत
बारिश
131.25 मिलीमीटर दर्ज
हुई
है
जो
की
5 इंच
से
अधिक
है।
चालू
मानसून
सत्र
में
जिले
में
अब
तक
सर्वाधिक बाजना
क्षेत्र में
1348 मिली
मीटर
बारिश
दर्ज
हुई
है
तो
सबसे
कम
826 मिमी
ताल
में
दर्ज
हुई
है।
आलोट
में
1057 मिलीमीटर, जावरा
में
1071 मिमी,
रतलाम
में
926 मिली
मीटर,
रावटी
में
942 मिलीमीटर, सैलाना
में
1050 मिली
मीटर,
पिपलोदा में
735 मिमी
बारिश
दर्ज
की
गई
है।
0 Response to "झमाझम बरसात का दौर जारी, स्कूलों में अवकाश घोषित "
एक टिप्पणी भेजें