होटल संचालक ने गोली मार ,की आत्महत्या
होटल संचालक ने गोली मारकर की आत्महत्या
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में होटल संचालक द्वारा अपने भाई के घर पर आकर अवैध देशी पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंदौर में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित मारुति नगर में सामने आदित्य शर्मा नामक व्यक्ति ने देशी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आदित्य मूल रूप से दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहता था। लेकिन दोपहर में अपने भाई और मां के घर पर आकर रुका हुआ था। पूरा परिवार उपरी मंजिल पर था, कि तभी निचले मंजिल पर शख्स ने खुद को गोली मार ली। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है, कि उसने इस तरह का कम क्यों उठाया है वहीं मृतक ने अपने कमरे में सुसाइड नोट लगा रखे थे, जिसमे कुछ लोगो के नाम लिखे हे ,वह परिवार से माफी मांग रहा है। पुलिस ने मृतक के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, और उसे पिस्तौल की भी जांच की जा रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया है।
0 Response to "होटल संचालक ने गोली मार ,की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें