गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत
डेस्क रिपोर्ट। गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। इंदौर के सुपर कारिडोर पर खदान के गड्ढे में डूबने से तीनों की जान गई। हादसे में दो अन्य युवकों को बचा लिया गया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कुल पांच युवक डूब गए थे।
जानकारी के अनुसार मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चों के साथ यह घटना हुई। यह सभी अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के लिए सुपर कारिडोर आए थे। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद सभी दोस्त यहीं पर नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो साथियों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया। ये सभी बच्चे घर पर बिना बताए यहां आए थे। सभी के शव अरबिंदो अस्पताल में भेजे गए हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पहले सभी दोस्त खेड़ीघाट जाने वाले थे लेकिन परिवार वालों ने वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद सभी लोग घरवालों को बिना बताए वाहन से सुपर कारिडोर पर गणेश विसर्जन के लिए आ गए और यहां पर हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई।
0 Response to "गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत "
एक टिप्पणी भेजें