कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 230 विधानसभा सीटो में से 144 के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लडे़ंगे।
जानकारी के अनुसार बता दे कि भाजपा ने काफी समय पहले की प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा था। वहीं अंतत: कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।
144 नामों की सूची में ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशियों के नाम हैं. जबकि, 65 टिकट 50 साल से कम उम्र के लोगों मिले हैं. यानी, कांग्रेस इस बार युवाओं पर फोकस कर रही है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के 22 और अनुसूचित जनजाति के 30 उम्मीदवार के नामों शामिल हैं. पूरे 144 लोगों में से 19 महिलाओं को प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जबकि, 6 अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को टिकट मिला है. इसमें से 5 जैन और 1 मुस्लिम नेता शामिल हैं
0 Response to "कांग्रेस ने जारी की 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट"
एक टिप्पणी भेजें