स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 28 घायल, तीन गंभीर
स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 28 घायल, तीन गंभीर
डेस्क रिपोर्ट। खरगोन जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस में करीब 45 बच्चे सवार थे, जिनमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। वहीं, 25 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। इंदौर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने बस से आए हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, खरगोन के मंडलेश्वर थाना अंतर्गत आने वाले जामघाट पर रविवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस में हादसे के वक्त करीब 45 बच्चे मौजूद थे। उनमें से हादसे में तीन बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। जबकि करीब 25 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इंदौर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।बताया जा रहा है कि इंदौर के फोनिक्स टाउन, केलोढ़ाला स्थित न्यू आदर्श विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे। हादसे के पहले सभी बच्चों ने जामघाट माता के दर्शन किए थे। उसके बाद कुछ दूरी पर ही स्थित जामघाट पर बच्चों से भरी यह बस पलट गई।
0 Response to "स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 28 घायल, तीन गंभीर"
एक टिप्पणी भेजें