7 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023
Comment
7 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के सात व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं। जिन सात व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें महेश पिता बाबूलाल चौधरी थाना क्षेत्र घट्टिया, लियाकत अली पिता हाजी मोहम्मद थाना क्षेत्र जीवाजीगंज, दीपक उर्फ चूहा उर्फ तोतला पिता गुरूदेव जाट थाना क्षेत्र नीलगंगा, संतोष उर्फ डगली पिता बाबूलाल थाना क्षेत्र कायथा, विक्की उर्फ विक्रांत उर्फ जितेन्द्र पिता मोहनलाल कंडेल थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी, हेमराज पिता जयनारायण थाना क्षेत्र नीलगंगा एवं नितेश उर्फ काऊ पिता खुशीलाल थाना क्षेत्र नीलगंगा शामिल हैं।
0 Response to " 7 व्यक्तियों को 6 माह के लिये किया जिला बदर "
एक टिप्पणी भेजें