दिन दहाड़े व्यापारी के यहां से 7 लाख उड़ाए
अनाज व्यापारी के यहां से 7 लाख रुपयों से भरा बेग उड़ाया
जावरा
। अभी कोठारी ज्वेलर्स के यहाँ करोडो की चोरी के मुज़रिम पकडे भी नहीं गए और आज फिर चोरो ने अरनिया मंडी में दिन दहाड़े अनाज व्यापारी के यहां से 7 लाख रुपयों से भरा बेग चुराने कामयाब हो गए। संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो फुटेज में तीन लोग बैग चुराकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते हुए नजर आ रहे हैं । जिसके आधार पर इन बदमाशों की तलाश जावरा औद्योगिक थाना पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को भाग्य लक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक राकेश ओरा ने सोयाबीन प्लेटफार्म पर रखे लोहे के ड्रम में रूपों से भरा बैग रख कर ताला लगाया था। लेकिन अज्ञात बदमाश ड्रम का नाकुचा तोड़कर 7 लाख रुपए से भरा बैग चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जावरा पुलिस मौके पर पहुंची और मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए। पुलिस मोके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए लाइट बंद होने से मंडी के केमरो में रिकॉर्ड नहीं हो पाया एशिया की टॉप मंडी में इन्वेटर नहीं होना चर्चा का विषय हे, फिर पुलिस द्वारा व्यपारियो के सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करने पर संदिग्ध दिखाई दिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।
0 Response to "दिन दहाड़े व्यापारी के यहां से 7 लाख उड़ाए"
एक टिप्पणी भेजें