बाधा दूर करने के चक्कर में तांत्रिक ने युवती के.......
तांत्रिक ने रख दिया युवती की जीभ पर जलता कपूर, जीभ झुलसी
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर मे अंधविश्वास के चक्कर में एक युवती का हाथ और जीभ झुलस गई। तांत्रिक ने
युवती के मुंह
पर मुक्के मारे
तो उसका दांत
भी टूट गया। बाधा दूर करने के नाम पर युवती को उसका भाई और मां एक तांत्रिक के पास ले गए थे। तांत्रिक ने उसकी जीभ पर जलता हुआ कपूर रख दिया। उसके हाथ पर भी जले के निशान है।
जानकारी के अनुसार भागीरथ पुरा में
आरोपी गुरमीत उर्फ
सोनू के पास
22 साल की युवती
को उसका भाई
और मां लेकर
पहुंचे थे। आरोपी
गुरमीत ने कहा
कि युवती की
बाधा दूर करने
के लिए तंत्र
किया करना होगी।
इसके बाद उसने
युवती के परिजनों
को कमरे से
बाहर कर दिया
और दरवाजा लगा
दिया। तांत्रिक ने
युवती के मुंह
पर मुक्के मारे
तो उसका दांत
टूट गया। युवती
चीखने लगी तो
भाई ने दरवाजा
खोला, लेकिन तांत्रिक
ने दोनो को
कमरे के भीतर
आने से रोक
दिया और युवती
की जीभ पर
जलता हुआ कपूर
रख दिया। उसकी
जीभ और हाथ
झुलस गए और युवती बेहोश होने
लगी। उसकी यह हालात देख भाई और मां भी डर गए। तांत्रिक गुरमीत भाग खड़ा हुआ इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मामले में पुलिस ने तांत्रिक सहित युवती की मां और भाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। तांत्रिक को पुलिस खोज रही है।
0 Response to "बाधा दूर करने के चक्कर में तांत्रिक ने युवती के......."
एक टिप्पणी भेजें