नवागत कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने किया पदभार ग्रहण
नवागत कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने किया पदभार ग्रहण
रतलाम। शनिवार दोपहर में नवागत कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने पदभार ग्रहण किया। इसके पहले रतलाम गेस्ट हाउस में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव और एडीएम आर एस मंडलोई ने मुलाकात की। तत्पश्चात कलेक्टर श्री लक्षकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पर जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव एडीएम श्री मंडलोई तथा एसडीएम संजीव केशव पांडे ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
गौरतलब
रहे कि निर्वाचन आयोग को की गई शिकायत के पश्चात कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बुधवार की रात हटा दिया गया था और उन्हें भोपाल में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। शुक्रवार की रात को प्रदेश शासन ने रतलाम और खरगोन कलेक्टर की नियुक्ति की है। नवागत कलेक्टर ने 2:45 पर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत वैष्णव, एडीएम डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव, कार्यालय के श्री शिंदे एवं इरफ़ान खान मौजूद थे। पत्रकारों से परिचय करने के पश्चात नवागत कलेक्टर जिले के अधिकारियों की बैठक में पहुंचे।
0 Response to "नवागत कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने किया पदभार ग्रहण "
एक टिप्पणी भेजें