रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
रोजगार सहायक को
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
डेस्क
रिपोर्ट।
प्रदेश
में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है। जहां रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि रोजगार सहायक ने सरपंच से पंचायत के काम करने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त की अधिकारी सुलेखा प्रमाण के अनुसार जनपद पंचायत साई खेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजंदा के रोजगार सहायक ने निर्माण कार्य के जिओ टैग करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके तहत 25 हजार रुपए का लेनदेन आज होना था। जिसके चलते आज जनपद पंचायत कार्यालय में अजंदा के रोजगार सहायक पर कार्रवाई की गई है। ग्राम रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
0 Response to " रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा "
एक टिप्पणी भेजें