भीषण सड़क हादसा , चार लोगो की मौत
बुधवार, 25 अक्टूबर 2023
Comment
भीषण सड़क हादसा , चार लोगो की मौत
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोयला में एक कार चालक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो महिला भी शामिल है। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना के बाद अर्टिका कार पलटी खा गई।मामले में भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आज उन्हेल रोड गोयला चकरावदा टोल पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार लोग उन्हेल की ओर जा रहे थे, तभी सामने की ओर से आ रही अर्टिका कार ने मोटरसाइकिल चालकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस घटना में वाहनों में तो आग लगी ही साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार दो पुरुष और दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। भैरवगढ़ थाना पुलिस जानकारी लगते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हे।
0 Response to "भीषण सड़क हादसा , चार लोगो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें