बस और आयशर मे जोरदार भिडंत, एक की मौत
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023
Comment
बस और आयशर मे जोरदार भिडंत, एक की मौत
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिले के बालोदा कोरन के पास बस और आयसर मे जोरदार भीड़त हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में आईसर से टकरा गया। इस हादसे में आयशर चालक जुझार सिंह पवार की मोके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में आईसर से टकरा गया। इस हादसे में आयशर चालक जुझार सिंह पवार की मोके पर ही मौत हो गई। बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची भाटपचलाना थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से मृतक के शव को बड़नगर शासकीय अस्पताल भेजा। जहां मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वही एक्सीडेंट के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
0 Response to "बस और आयशर मे जोरदार भिडंत, एक की मौत"
एक टिप्पणी भेजें