विशाल नामांकन रैली बनी चर्चा का विषय ......
जावरा से सोलंकी एव आलोट से चावला ने किया नामांकन दाखिल
डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील और संभवतः प्रदेश की सबसे चर्चित जावरा विधानसभा सीट पर आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के जांबाज प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना नामांकन दाखिल किया अगर नामांकन रैलीसे जीत हार का आकलन होता तो आज ही नगर की इस विधानसभा क्षेत्र का फैसला …?, परंतु ऐसा नहीं है, जीत हार का फैसला तो सविधान के अनुसार वोटो के माध्यम से ही होना है। आलोट में मनोज चावला ने भी हज़ारो कार्यकर्ताओ के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस के
प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह
सोलंकी
ने
आज
सुबह
अपने
नामांकन रैली
खाचरोद नाका स्थित
जैन
दादावाड़ी पर पूजन
कर
ताल
नाका
से
प्रारंभ की
जो
नगर
के
विभिन्न मार्गो
से
होती
हुई
एसडीएम
कार्यालय चौपाटी
पहुंची
जहां
सोलंकी
ने
रैली
को
संबोधित किया
सम्भोदन में
वर्तमान बीजेपी
के
विधायक
पर
जमके
बरसे संबोधन के
पश्चात
एसडीएम
कार्यालय पर
नामांकन दाखिल
किया
गया।
इस विशाल नामांकन रैली में पूरे विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोग हाथों में झंडा लिए नारे लगाते हुए वीरेंद्र सिंह के साथ चल रहे थे रैली ताल नाका से प्रारंभ होकर बोहरा बाखल, गुना चौक, भराबुंजा चौक, चूड़ी बाजार, जवाहर पाठ, हंगामा चौक तंबाकू बाजार होते हुए घंटाघर पहुंची यहां से कोठी बाजार कमानी गेट नीम चौक लक्ष्मीबाई मार्ग रतलामी गेट स्टेशन रोड फाटक चौराहा होते हुए चौपाटी एसडीएम कार्यालय पहुंची जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत किया नामांकन के दौरान आलोट विधायक मनोज चावला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल और विभिन्न कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to " विशाल नामांकन रैली बनी चर्चा का विषय ......"
एक टिप्पणी भेजें