रेलवे प्रशासन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप......
कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
डेस्क रिपोर्ट। कोंग्रेसी एक्शन मोढ पर आ गए हे, पहले आलोट विधायक मनोज चावला ने
कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की थी उसके बाद आज पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने यात्री
गाड़ियों के कोच पर मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार को लेकर एक शिकायती
आवेदन लिखकर राज्य निर्वाचन अधिकारी को सोपा हे।
जानकारी के अनुसार रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत यात्री गाड़ियों के कोच पर मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार अचार संहिता लागू होने के बाद भी जारी है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सकलेचा ने पत्र लिखकर राज्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि दाहोद-उज्जैन-हबीबगंज ट्रेन की बोगियों पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहन योजना और सिखो कमाओ योजना के विज्ञापन लगे हुए हैं। इस संबंध फोटो और वीडियो प्रमाण के साथ चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। कांग्रेस ने मामले में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
दरअसल मध्य प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर 9 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है और आचार संहिता के संबंधित सारे निर्देश राज्य शासन को दे दिए गए हैं ।आचार संहिता लगने के तीन दिन बाद भी दाहोद उज्जैन हबीबगंज ट्रेन की बोगियों पर राज्य शासन की योजनाओं के पोस्टर लगे हुए हैं।
0 Response to "रेलवे प्रशासन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप...... "
एक टिप्पणी भेजें