चेतन्य काश्यप, मथुरालाल, जीवनसिंह शेरपुर ने भरा नामांकन
चेतन्य काश्यप, मथुरालाल, जीवनसिंह शेरपुर ने भरा नामांकन
डेस्क रिपोर्ट। जिले में आज तीन नामांकन भराए ,भाजपा के उम्मीदवार चेतन्य काश्यप ने आज रैली निकाल कर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने पहुंचे। उनके कार्यालय से चेतन काश्यप की नामांकन रैली प्रारंभ हुई। जहां अलग-अलग संगठनों ने नामांकन रैली का फूलों से स्वागत किया। कलेक्ट्रेट स्थित आरओ कार्यालय में चेतन कश्यप ने भाजपा के नेताओं के साथ पहुंच कर नामांकन दाखिल किया । नामांकन रैली के दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर , महापौर प्रहलाद पटेल ,जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ,गुजरात के विधायक सहित नगर के कई नेता मौजूद रहे।
करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने आज बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रैली निकालकर नामांकन फॉर्म भरा। जीवन सिंह शेरपुर के समर्थक जागनाथ मंदिर से पैदल जुलूस निकाल कर बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ निर्दलीय नामांकन भरने पहुंचे आज की खास बात ये रही की बीजेपी और
कांग्रेस के कई नेता रैली में दिखाई दिए। जीवन सिंह शेरपुर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ ही मध्य प्रदेश की 80 विधानसभा सीटों पर करणी सेना के उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हे।
0 Response to " चेतन्य काश्यप, मथुरालाल, जीवनसिंह शेरपुर ने भरा नामांकन"
एक टिप्पणी भेजें