नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के टाइम में बदलाव
नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के टाइम में बदलाव
रतलाम ।मावठे की बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव आ गया है। इसके कारण जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए है। रतलाम में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के टाइम में बदलाव किया है। हालांकि कक्षाएं 6 से 12 तक सभी क्लास अपने नियम समय पर ही लगेगी।
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि तापमान में गिरावट के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से पांचवी तक की समस्त कक्षाएं 9 बजे से पहले संचालित नहीं होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। वही आपको बता दे की रतलाम में दो दिन पहले बरस चुके बादल फिलहाल आसमान में बने रहेंगे। इनसे मावठे की हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 1 दिसंबर के बाद मौसम सामान्य हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो अभी न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है।
0 Response to "नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के टाइम में बदलाव "
एक टिप्पणी भेजें