ओवर स्मार्टनेस पटवारी को पड़ी महंगी, निलंबित
ओवर
स्मार्टनेस पटवारी को पड़ी महंगी, निलंबित
डेस्क रिपोर्ट। जावरा में चुनाव
प्रचार
के
लिए
पहुंचे
मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह
चौहान
का
स्वागत
करना
एक
पटवारी
को
महंगा
पड़
गया।
मामले
की
शिकायत
होने
पर
पटवारी
हेमंत
सोनी
को
निलंबित किया
गया।
गौरतलब
है
की
आदर्श
आचार
संहिता
लागू
होने
की
वजह
से
शासकीय
कर्मचारी के
द्वारा
राजनीतिक पार्टी
के
नेता
का
स्वागत
करना
उन्हें
महंगा
पड़ा
है।
हेमंत
सोनी
पटवारी
संघ
के
संभागीय अध्यक्ष हैं।
दरअसल मप्र में
आचार
संहिता
लागू
हे,
ऐसे
में
कोई
भी
सरकारी
कर्मचारी किसी
भी
राजनैतिक दल
या
नेता
का
खुले
में
समर्थन
या
स्वागत
नहीं
कर
सकता
हे,
परन्तु
एक
अति
उत्साही कर्मचारी नेता
और
पटवारी
को
मुख्यमंत्री का
स्वागत
करना
भारी
पड़
गया
वीडियो
वायरल
होने
के
पश्चात
जांच
की
गई
तो
बात
सही
होने
पर
जिसके
चलते
पटवारी
सोनी
को
निलंबित किया
गया
हे।
0 Response to " ओवर स्मार्टनेस पटवारी को पड़ी महंगी, निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें