मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न
शनिवार, 18 नवंबर 2023
Comment
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न
रतलाम। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिले के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। वहां मतदान के लिए की गई व्यवस्था संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया।सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 7.00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई थी जो शाम 6.00 बजे तक जारी रही। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं 5.00 बजे तक कुल 80.34 प्रतिशत मतदान हुआ। रतलाम ग्रामीण में 83.23 प्रतिशत, रतलाम शहर में 70.88 प्रतिशत, सैलाना में 86.52 प्रतिशत, जावरा में 81.54 प्रतिशत तथा आलोट में 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम 6.00 बजे तक जिले में अनुमानित रुप से 83.29 प्रतिशत कुल मतदान की खबर है।
गौरतलब रहे की रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है, महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 है।
0 Response to "मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न "
एक टिप्पणी भेजें