नाम वापसी के बाद पांचों विधानसभा सीटों की तस्वीर
नाम वापसी के बाद पांचों विधानसभा सीटों की तस्वीर
जावरा सीट पर भाजपा में कोई बागी प्रत्याशी नहीं है, कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था एक हिम्मत श्रीमाल और दूसरे डी पी धाकड़ तो श्रीमाल का फॉर्म पहले ही निरस्त हो चुका हे वही धाकड़ ने आज अपना फॉर्म वापस ले लिया अब जावरा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हे, जीवन सिंह शेरपुर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में है। आलोट सीट पर भाजपा की कोशिशें सफल रही और रमेश मालवीय ने वरिष्ठ नेताओं के समझाने पर आखिरकार अपना नाम वापस ले लिया। रमेश मालवीय की नामवापसी के बाद आलोट के भाजपाई खेमें में खुशी का माहौल है। वही प्रेमचन्द गुड्डू के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में मौजूद रहने से ,कांग्रेस खेमे में चिन्ता का वातावरण बना हुआ है।
जिले की दो आदिवासी सीटों रतलाम ग्रामीण और सैलाना में जयस के उम्मीदवार मौजूद है और दोनो ही सीटों पर जयस की वजह से , त्रिकोणीय मुकाबले के आसार लगाए जा रहे है। रतलाम ग्रामीण सीट पर कांग्र्रेस ने पूर्व जनपद पंचायत सीईओ लक्ष्मण सिंह डिण्डौर को उतारा हे, वही अभय ओहरी के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में होने से ,कांग्रेस के लिए चुनौतियां और भी बढती हुई नजर आ रही है। वही सैलाना सीट में भी जयस की ओर से कमलेश्वर डोडियार मैदान में मौजूद है।
0 Response to "नाम वापसी के बाद पांचों विधानसभा सीटों की तस्वीर"
एक टिप्पणी भेजें