चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को किया निलंबित
चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को किया निलंबित
दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो शेयर करते हुए बालाघाट के कलेक्टर पर पोस्टल-बैलेट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि सोमवार को दोपहर के वक्त बालाघाट तहसील ऑफिस में कुछ कर्मचारी पोस्टल-बैलेट पेपर को खेल रहे थे. इस पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पर स्ट्रांग रूम से पोस्टल-बैलेट पेपर निकाल कर हेरा फेरी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए इस पूरे मामले की कड़ी आलोचना की थी. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट से इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
0 Response to " चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को किया निलंबित"
एक टिप्पणी भेजें