विरोधी पार्टिया टिकाऊ नहीं बिकाऊ - आजाद
गुरुवार, 9 नवंबर 2023
Comment
विरोधी पार्टिया टिकाऊ नहीं बिकाऊ - आजाद
डेस्क रिपोर्ट। विरोधी पार्टिया टिकाऊ नहीं है वह बिकाऊ है। इसलिए प्रजातंत्र में हमारे मत का उपयोग हमे बहुत सोच समझकर कर करना है। पांच साल पहले हमने चुनाव में जो भूल करी हे इस बार हमको नही दोहराना है।
हमारा उम्मीदवार आपकी हर समस्या के समाधान के लिए पहले भी न्याय की लड़ाई लड़ता आया है और आगे भी वह आपकी कसौटी पर खड़ा उतरेगा। आपका फैसला आने वाले 5 वर्षों का विकास तय करेगा हम सबको संगठित रहना है हम सब एक दूसरे के सहयोगी बने हमे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ना हैं ,उसमें हमारा साथ दें हमको ताकतवर बनना है। ये बात आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अपने प्रत्याशी दिलावर खान के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे कही।
कार्यक्रम के पहले मंच पर पार्टी प्रत्याशी दिलावर खान एवं आलोट के उम्मीदवार ने संविधान संस्थापक भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी दिलावर खान ने कहा कि में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सपनों को साकार करने में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा तथा जनता के साथ उनके हक की हर लड़ाई में उनके साथ खड़ा मिलूंगा।
0 Response to "विरोधी पार्टिया टिकाऊ नहीं बिकाऊ - आजाद"
एक टिप्पणी भेजें